भारत-साउथ अफ्रीका के मैच का शुल्क नहीं लेगा हिमाचल

Updated: Sat, Sep 19 2015 11:05 IST

शिमला, 19 सितम्बर | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि दो अक्टूबर को धर्मशाला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एकमात्र इंटरनेशनल टी-20 मैच के लिए राज्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई शुल्क नहीं लेगा। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर जो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष भी हैं, ने इस मैच के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच का आमंत्रण स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा के लिए शुल्क न लेने की घोषणा की है।

इससे पहले राज्य सरकार ने कहा था कि वह वाणिज्यिक मकसद वाले किसी भी मैच में सुरक्षा के लिए शुल्क लेगी।इस बीच एचपीसीए ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले मैच के बेहद खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में आयोजित करने के लिए अपनी सारी कोशिश की।

धर्मशाला स्टेडियम में यह दूसरा इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 27 अक्टूबर, 2013 में इंटरनेशनल वन डे मैच हुआ था।

(आईएएनएस)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें