Asia Cup Flash Back: एशिया कप के इतिहास में जब-जब भिड़ी भारत और पाकिस्तान; ये रहा है मैच हाल

Updated: Fri, Aug 18 2023 16:01 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तानी की अगुवाई में खेला जाना है जिसके दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम एक से ज्यादा बार एक-दूसरे का सामना करती नजर आ सकती है। भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंदी टीमें और इन दोनों के बीच खेले जाने वाले सभी मुकाबलों में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। यही वजह है क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक है। एशिया कप 2023 में भी फैंस इसी की उम्मीद करेंगे, लेकिन इससे पहले आज हम आपको एशिया कप के इतिहास में जब-जब भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ तब किसने बाजी मारी, उससे रूबरू करवाने हैं।

भारत या पाकिस्तान, कौन रहा है भारी ?

सबसे पहले यह बता दे कि एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान कुल मिलाकर 17 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं। इस दौरान काफी कांटे के मुकाबले देखने को मिले, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया है। 17 बार में से भारतीय टीम ने 9 बार जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान 6 बार भारत को हराने में कामियाब रहा। इसी बीच दो मुकाबले ऐसे भी रहे जब कोई भी रिजल्ट नहीं आ सका।

1984 में जीता भारत - 1984 में पहली बार यह टूर्नामेंट खेला गया था जिसके दौरान ब्लू आर्मी ने पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मैच में 54 रन से हराया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना ने 72 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 

1998 में भी इंडिया ने पाकिस्तान को हराया - 1988 में ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थी जिसके दौरान भारत ने मोहिंदर अमरनाथ (122 गेंदों पर 74) अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में भारतीय ऑफ ब्रेक बॉलर अरशद अयूब प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 9 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके थे। यही वजह थी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 142 रन ही बना सकी थी। 

1995 में पाकिस्तान को मिली जीत - साल 1995, एक वह वर्ष था जब पहली बार एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। एक बार फिर शारजाह के मैदान पर यह दोनों टीमें भिड़ रही थी, लेकिन इस बार पाकिस्तान जीतने के मजबूत इरादे से मैदान पर उतरी थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंज़माम उल हक (88) और वसीम अकरम की अर्धशतकीय पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 266 रनों का सम्मानित स्कोर टांगा था जिसके जवाब में इंडियन टीम सिर्फ 169 रन ही बना सकी और मुकाबला 97 रनों के बड़े अंतर से गंवा बैठी। इस मैच में आकिब जावेद जिन्होंने 9 ओवर में महज 19 रन देकर भारत के 5 विकेट झटके थे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

1997 में बारिश से धूल गया मुकाबला - 1997 में इंडियन टीम के पास 1995 में मिली हार का बदला लेना का मौका था, लेकिन कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में भारी बारिश ने पाकिस्तान टीम को बचा लिया। पाकिस्तान की टीम इस मैच में महज 30 रन बनाकर 5 विकेट गंवा चुकी थी। वेंकटेश प्रसाद अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे थे। वह 5 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटक चुके थे। लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका और फैंस के दिल टूट गए। 

2000 में फिर जीता पाकिस्तान - साल 2000 में ढाका में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। यह एक रोमांचक मुकाबला था जिसमें इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूनुस की नाबाद शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 295 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अजय जडेजा ने मैदान पर टिककर कठिन परिस्थितियों में 103 गेंदों पर 93 रन जड़े थे। हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और भारतीय टीम 47.4 ओवर में 251 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने यह मैच 44 रनों से जीता था। मोहम्मद यूसुफ को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

2004 में पाकिस्तान ने फिर भारत को रौंदा - एशिया कप में पाकिस्तान वापसी कर चुका था। पाकिस्तान की टीम लगातार इस टूर्नामेंट में इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। साल 2004 में भारत पाकिस्तान का आमना- सामना कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ था जिसमें पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 127 गेंदों पर 143 रनों की शानदार पारी खेली। शोएब मलिक के शतक के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 301 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 241 रन ही बना सकी और मैच 59 रनों से हार गई। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 78 रन बनाए थे। शोएब मलिक को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

2008 में दो बार भिड़े थे भारत और पाकिस्तान - एशिया कप में लगातार पाकिस्तान ने पिछले तीन मुकाबलों में अपनी चिर प्रतिद्वंदी भारत को बुरी तरह हराया था। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा रहा था। भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला कराची में हो रहा था और एक बार फिर शोएब मलिक का बल्ला भारत के गेंदबाजों पर गरजा था। शोएब ने अपनी टीम के लिए 125 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर मेजबानों ने 299 रन बना लिये थे। लेकिन इस बार भारतीय टीम के इरादे कुछ अलग थे। 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 198 रन जोड़े थे। वीरेंद्र सहवाग ने 95 गेंदं पर 119 रन और रैना ने 69 गेंदों पर 84 रन जड़े थे। इतना ही नहीं जब युवराज मैदान पर आए तब उन्होंने भी 48 रन ठोक दिये और कराची में भारत ने 42.1 ओवर में 300 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सुरेश रैना को उनकी विस्फोटक इनिंग के लिए मिला।

इस एडिशन में दूसरी बार 2 जुलाई 2008 को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने थी। इस बार हालात पूरी तरह बदल चुके थे। भारत ने पाकिस्तान के सामने पहले बैटिंग करके 309 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने यूनिस खान (123), मिस्बाह उल हक (70), नासिर जमशेद (53) की पारियों के दम पर 45.3 ओवर में हासिल करके 8 विकेट से जीता था। प्लेयर ऑफ द मैच यूनिस खान बने थे।

2010 में गौतम गंभीर के दम पर जीता था इंडिया - साल 2010 में दांबुला(श्रीलंका) में भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें गौतम गंभीर की 97 गेंदों पर 83 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 3 विकेट से जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने सलमान बट की 74 रनों की पारी के दम पर 267 रन बनाए थे जिसके बाद गंभीर और धोनी (56) की पारी के दम पर भारत ने एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल करके जीत अपने नाम कर लीग थी। प्लेयर ऑफ द मैच गौतम गंभीर बने थे।

2012 में विराट का नाम तूफान ले उड़ा था पाकिस्तान - साल 2012 को विराट फैंस नहीं भूल सकते। यह वही साल था जब मिरपुर में भारत पाकिस्तान की टीम आमने सामने थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मोहम्मद हफीज (105) और नासिर जमशेद (112) की शतकीय पारियों के दम पर 329 रन ठोक दिये थे जिसके बाद भारतीय फैंस को हार नजर आ रही थी। गौतम गंभीर भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। लेकिन इसके बाद मैदान पर विराट आए। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंदों पर 183 रन जड़े। वहीं मास्टर ब्लास्ट (52) और रोहित शर्मा (68) ने भी अर्धशतक ठोके। इन पारियों के दम पर पहाड़ का स्कोर बोना साबित हुआ और इंडिया ने लक्ष्य 47.5 ओवर में हासिल करके एशिया कप में फिर पाकिस्तान को रौंद दिया। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के से सम्मानित किया गया।

2014 में टूटा था भारतीय फैंस का दिल - भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बना चुका था, लेकिन साल 2014 में फिर पाकिस्तान ने वापसी की। मिरपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रोहित (56), रायडू (58), और जडेजा (52) की पारियों के दम पर 246 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था जिसके बाद मोहम्मद हफीज की 117 गेंदों पर 75 रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान ने एक बेहद रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर में एक विकेट रहते जीत लिया। हफीज को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2016 में टी20 फॉर्मेट में भारत ने था पाकिस्तान को हराया - साल 2016 में एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। यह मैच मिरपुर में हुआ था जिसमें इंडियन टीम ने पाकिस्तान को महज 83 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद इंडियन टीम के लिए विराट कोहली ने मुश्किल समय में 49 रनों की पारी खेली जिसके दम पर भारत ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। कोहली एक बार फिर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

2018 में भी पाकिस्तान पर भारी रही इंडियन टीम - साल 2018 में एशिया कप एक बार फिर 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को एक बार नहीं बल्कि दो बार धूल चटाई। यह एडिशन एशिया कप में खेला था जिसमें पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से भारत ने धूल चटाई थी। पाकिस्तान की टीम 162 रनों पर ऑल आउट हुई थी जिसके बाद 29 ओवर में भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 

इस एशिडन में 23 सितंबर को दूसरी बार भारत पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आी जिसके दौरान भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 237 रन बनाए थे जिसके जवाब में रोहित (111) और धवन (114) ने शतक जड़े थे। मैन ऑफ द मैच शिखर धवन को चुना गया था।

साल 2022 में ये रहा था हाल - पिछले एशिया कप में भी एक बार फिर यह दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीम दो बार एक दूसरे के सामने थी। ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने 20 ओवर में 147 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंडियन टीम ने 19.4 ओवर में टारगेट हासिल करके जीत अपने नाम की थी। प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या बने थे जिन्होंने 33 रन और 2 विकेट झटके थे।

Also Read: Cricket History

लेकिन इस एडिशन में जब दूसरी बार सुपर 4 स्टेज में भारत पाकिस्तान का सामना हुआ तब पाकिस्तान ने भारत से अपनी हार का बदला लिया। यह मैच दुबई में खेला गया था जिसके लिए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह तैयार थी। इस मैच में कोहली ने 60 रन जड़े थे और इंडियन टीम ने 20 ओवर में 181 रनों का अच्छा लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा। लेकिन विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए मैच विनिंग 51 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली और उनकी टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद रहते लक्ष्य  हासिल करके 5 विकेट से जीत प्राप्त कर ली थी। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद नवाज थे जिन्होंने 20 गेंदों पर 42 रन ठोककर पूरा मैच बदल दिया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें