Aizaz Khan के पास इतिहास रचने का मौका, T20I में टीम इंडिया का भी कोई गेंदबाज़ नहीं कर पाया है ये कारनामा

Updated: Tue, Sep 09 2025 14:40 IST
Aizaz Khan

Aizaz Khan Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मुकाबला मंगलवार, 09 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग (AFG vs HK) के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान हांगकांग के स्टार ऑलराउंडर ऐजाज खान (Aizaz Khan) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि टी20I में टीम इंडिया का भी कोई खिलाड़ी नहीं बना सका।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऐजाज खान हांगकांग के सबसे अनुभवी टी20I खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 91 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं।

यहां से अगर वो अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में होने वाले टी20 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में चार विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो T20I में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले हांगकांग के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। गौरतलब है कि सितारों से सजी वर्ल्ड चैंपियन टीम, टीम इंडिया के भी किसी गेंदबाज़ ने अब तक ये कारनामा नहीं किया है।

हांगकांग के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

एहसान खान - 94 टी20 मैचों में 127 विकेट

ऐजाज खान - 91 टी20 मैचों में 96 विकेट

यासिम मुर्तजा - 63 टी20 मैचों में 70 विकेट

ये भी पढ़ें: AFG vs HK Match Prediction, Asia Cup 2025: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

ये भी जान लीजिए कि हांगकांग के लिए सिर्फ एहसान खान ने ही टी20I में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 94 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऐजाज खान भी इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा पाते हैं या नहीं।

टी20 एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वहीद, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें