Asia Cup 2025: ​​​​​​​Babar Hayat तोड़ सकते हैं Rohit Sharma का रिकॉर्ड, AFG के खिलाफ धमाल मचाकर रच सकते हैं इतिहास

Updated: Tue, Sep 09 2025 11:23 IST
Babar Hayat

Babar Hayat Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मुकाबला मंगलवार, 09 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग (AFG vs HK) के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान हांगकांग के स्टार बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) टीम इंडिया के पूर्व टी20 कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय बाबर हयात टी20 एशिया कप में हांगकांग के लिए सिर्फ 5 मैचों में 47 की औसत और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 235 रन ठोक चुके हैं। वो इस टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

यहां से अगर बाबर हयात टी20 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी के मैदान पर अपनी बैटिंग से धमाल मचाते हुए 37 रन बनाते हैं तो वो रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि हिटमैन ने टी20 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए 9 मैचों में 271 रन ठोके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बाबर हयात ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन

मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन

रोहित शर्मा (भारत) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 271 रन

बाबर हयात (हांगकांग) - 5 मैचों की 5 इनिंग में 235 रन

इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) - 5 मैचों में 196 रन

जान लें कि बाबर हयात टी20 एशिया कप में सबसे पहली सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2016 में ओमान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। इस टूर्नामेंट में बाबर के अलावा सिर्फ विराट कोहली ने ही सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया है।

इतना ही नहीं, ये अनुभवी बल्लेबाज़ हांगकांग के लिए टी20 इंटरनेशनल में निजाकत खान के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी भी है। बाबर ने 95 टी20 मैचों में 2,216 रन बनाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

हांगकांग टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वहीद, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें