क्या टी-20 वर्ल्ड कप भी कोरोना वायरस के कारण हो सकता है रद्द,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब

Updated: Tue, Mar 17 2020 18:28 IST
Twitter

मेलबर्न, 17 मार्च| कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख केविन रोबटर्स को उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अपने तय कार्यक्रम पर ही होगा।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने रोबटर्स के हवाले से कहा, " हमें पूरा उम्मीद है कि सभी तरह के खेल अगले कुछ सप्ताह या कुछ महीनों में दोबारा से शुरू हो सकता है। जाहिर है कि हममे से कोई भी विशेषज्ञ नहीं है, इसलिए हमें उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर में हम सामान्य परिस्थितियों में लौट आएंगे जब टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।"

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने ही महिला टी-20 वर्ल्ड कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें