20 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 17वें मैच में पुणे में आज चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ होना है।
एक तरफ जहां सीएसके लिए बुरी खबर ये है कि रैना चोटिल हैं तो वहीं दूसरी ओर धोनी पिछले मैच में बल्लेबाजी के क्रम में अपनी पीठ के दर्द से परेशान थे।
ऐसे में धोनी को लेकर अपडेट आई है।► आगे क्लिक करके देखें क्या आजका मैच खेल पाएगें या नहीं।
खबरों की मानें धोनी भी बिल्कुल फिट हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कमाल करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगें। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम और सीएसके की टीम दोनों अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आजका मैच काफी अहम है।
सीएसके का पुणे अब होम ग्राउंड बन गया है। उम्मीद है कि यहां पर भी सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा।