IPL 2024: 6 में से 4 मैच हार चुकी MI कैसे कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई? ये रहे समीकरण

Updated: Mon, Apr 15 2024 13:49 IST
Image Source: Google

 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन रोहित शर्मा के नाबाद शतक (105) के बावजूद मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और सीएसके ने ये मैच 20 रन से जीत लिया।

इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम को फायदा हुआ है जबकि मुंबई की टीम 8वें स्थान पर खिसक गई है। चेन्नई की छह मैचों में ये चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट बढ़कर +0.726 हो गया है। चेन्नई से आगे राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइजर्स दूसरे स्थान पर हैं।

इस हार के बाद मुंबई एक पायदान फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। छह मैचों में ये हार्दिक पांड्या की टीम की चौथी हार है। इस हार से मुंबई का नेट रनरेट -0.234 हो गया है जबकि पंजाब किंग्स को फायदा हुआ है और टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है और अगर हां, तो उसके लिए क्या समीकरण होंगे?

Also Read: Live Score

तो चलिए आपको बता दें कि मुंबई की टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न में अब तक लगातार चार घरेलू मैच खेले हैं और अब वो खराब फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स का सामना करने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे। ये मैच गुरुवार, 18 अप्रैल, 2024 को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस समय संघर्ष कर रही हैं और अपने पहले छह मैचों में से केवल दो जीत हासिल कर पाई हैं। ऐसे में मुंबई की टीम ना सिर्फ इस मुकाबले को जीतकर विजयी मार्ग पर लौटना चाहेगी बल्कि ये जीत का मूमेंटम उन्हें इसके बाद आने वाले 7 मुकाबलों में भी जीत का भरोसा दे सकता है। अगर मुंबई की टीम पंजाब को हरा देती है तो उनके 7 मैचों में 6 अंक हो जाएंगे और उन्हें अगले 7 मैचों में कम से कम 4 और अगर वो 5 मैच जीते तो आसानी वो खुद को टॉप-4 की रेस में आगे पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें