लगातार 2 हार के बाद टीम इंडिया कैसे कर सकती है Women's World Cup 2025 सेमीफाइनल में क्वालीफाई, जानें पूरा समीकरण

Updated: Mon, Oct 13 2025 10:16 IST
Image Source: Google

Women's World Cup 2025 Semi Final Qualification Scenarios: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (12 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम 48.5 ओवर में 330 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें स्मृति मंधाना ने 80 रन औऱ प्रतिका रावल ने 75 रन की पारी खेली। इसके अलावा हरलीन देओल ने 38 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 रन औऱ ऋचा घोष ने 32 रन का योगदान दिया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाकर जीत हासिल की औऱ महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़ा रनचेज करके जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों में 142 रन की विजयी पारी खेली। उनके अलावा एलिस पेरी ने 47 रन और एश्ले गार्डनर ने 46 रन का योगदान दिया।

बता दें कि भारत की चार मैच में यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में भी मेजबान टीम को हार मिली थी। 

भारत कैसे कर सकता है महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्वालीफाई

4 मैचों के बाद भारत के पास 4 पॉइंट्स हैं, जिसमें 2 जीत और 2 हार शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में 7 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच में तीन जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड तीन मैच में लगातार तीन जीत के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।

भारत तीसरे नंबर पर है, जबकि साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका उसके बाद हैं, जबकि पाकिस्तान सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।

भारतीय टीम के पास अभी भी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का मौका है, आइए जानते हैं पूरा समीकरण। 
अगर भारतीय टीम अपने आखिरी तीन बचे मुकाबले जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी, क्योंकि 10 पॉइंट्स हो जाएंगे और दूसरे परिणामों पर निर्भर नहीं रहना होगा। 

अगर भारत बाकी बचे 3 में से 2 मैच जीत लेता है, तो यह सेमीफ़ाइनल में क्वालीफाई करने के लिए काफ़ी हो सकता है। बशर्ते भारत का नेट र रेट (NRR) उन्हीं पॉइंट्स वाली अन्य टीमों से बेहतर रहे। भारत को सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की करने के लिए कम से कम दो जीत की ज़रूरत है। अगर भारत 2 या उससे ज़्यादा मैच हारता है, तो उसका क्वालीफिकेशन अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर करेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को इंग्लैंड, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें