HT vs MW Dream11 Prediction: मनीष पांडे या करुण नायर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Updated: Tue, Aug 27 2024 17:22 IST
HT vs MW Dream11 Prediction

Hubli Tigers vs Mysuru Warriors Dream11 Team: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 का 26वां मुकाबला हुबली टाइगर्स और मैसूरु वॉरियर्स के बीच मंगलवार 27 अगस्त को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप अजीत कार्तिक को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। अजीत कार्तिक टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 98 रन और 12 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन बनाना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मानवंत कुमार को चुन सकते हो। मानवंत टूर्नामेंट में 7 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं।

HT vs MW: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 27 अगस्त 2024
समय - 07:00 PM IST
वेन्यू - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

HT vs MW: Pitch Report

ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये एक छोटा मैदान है और यहां रनों का अंबार लगता है। बल्लेबाज़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना खूब पसंद करते हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चाहेगी।

HT vs MW: Where to Watch?

महाराजा ट्रॉफी 2024 क्रिकेट फैंस Star Sports पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये मैच आप FanCode ऐप पर भी देख पाएंगे।

Hubli Tigers vs Mysuru Warriors Dream11 Team

विकेटकीपर - कृष्णन श्रीजीत
बल्लेबाज- मनीष पांडे, करुण नायर, अनीश्वर गौतम, एसयू कार्तिक
ऑलराउंडर - ऋषि बोपन्ना, मनोज भंडागे, मानवंत कुमार (उपकप्तान), अजीत कार्तिक (कप्तान)
गेंदबाज - विद्याधर पाटिल, जगदीश सुचित।

Hubli Tigers vs Mysuru Warriors Probable Playing XI

Hubli Tigers Probable Playing XI : केपी कार्तिकेय, मोहम्मद ताहा, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), अनीश्वर गौतम, मनीष पांडे (कप्तान), कृतिक कृष्णा, मानवंत कुमार, ऋषि बोपन्ना, माधव बजाज, निश्चित पाई, आकाश कटम्बल।

Mysuru Warriors Probable Playing XI : एसयू कार्तिक, अजीत कार्तिक, करुण नायर (कप्तान), समित डेविड, हर्षिल धर्मानी, जगदीश सुचित, मनोज भंडागे, सुमित कुमार (विकेटकीपर), सागर गौतम, कृष्णप्पा गौतम, विद्याधर पाटिल।

HT vs MW Dream11 Prediction, HT vs MW Dream11 Team, Maharaja T20 Trophy, Fantasy  Cricket Tips, HT vs MW Pitch Report, Today  Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Hubli Tigers vs Mysuru Warriors

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें