साउथ अफ्रीका को लगा 440 वोल्ट का झटका, एनरिक नॉर्खिया और सिसांडा मगाला वर्ल्ड कप से हुए बाहर

Updated: Thu, Sep 21 2023 12:27 IST
Image Source: Google

आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। टीम के तेज़ गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सिसांडा मगाला इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। नॉर्खिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज में दूसरा वनडे खेला था। उन्होंने पीठ में दर्द के कारण सिर्फ पांच ओवर ही फेंके थे। इसके बाद वो गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आएऑ  और 13 गेंदों पर 10 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी सीरीज में नॉर्खिया नहीं खेले और अब वो इस चोट के चलते वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, मगाला का बाहर होना भी अफ्रीकी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह एंडिले फेलुकवाया और लिजाड विलियम्स को टीम में शामिल कर लिया गया है। गौरतलब है कि नॉर्खिया को इस वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया था। 

नॉर्खिया का वनडे में रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है, उन्होंने 22 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है और 27.27 की औसत के साथ 36 विकेट हासिल किए हैं। उनकी अनुपस्थिति निस्संदेह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम के भीतर एक बड़ा खालीपन पैदा करेगी, खासकर भारतीय परिस्थितियों में अपनी गति का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की उनकी क्षमता के कारण, वो एक उपयोगी हथियार साबित हो सकते थे।

अगर वर्ल्ड कप के लिए अफ्रीकी टीम की बात करें तो वो आप नीचे देख सकते हैं। साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, लिजाड विलियम्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, एंडिलो फेलुकवायो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें