क्या World Cup में फिनिशर बनकर नंबर-7 पर खेलेंगे सूर्यकुमार यादव? गौतम गंभीर ने ये कहकर टीम को चेताया
सूर्यकुमार यादव ने मोहाली वनडे मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करके 50 रन बनाए। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या SKY को आगामी विश्व कप के पहले मुकाबले में भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए। दिग्गजों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी कला से टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर गौतम गंभीर के मत थोड़े अलग हैं। दरअसल, गंभीर का मानना है कि विश्व कप के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को टीम में रखना भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करके गौतम गंभीर ने बयान दिया। वह बोले, 'जब आप विश्व कप के लिए जाते हैं, तो आम तौर पर आपके पास एक निश्चित प्लेइंग इलेवन होती है। जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं होते। साल 2011 विश्व कप को याद करें, हमने शायद ही कोई बदलाव किया हो। यूसुफ़ पठान ने शुरुआत में 5-6 मैच खेले और उसके बाद सुरेश रैना आए थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर सूर्यकुमार यादव आपकी पहली प्लेइंग इलेवन में हैं तो मैं चाहूंगा कि वह 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करें, लेकिन तब बड़ा सवाल यह होगा कि नंबर 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा? फिर आपको जडेजा को नंबर 5 पर और हार्दिक को नंबर 6 पर खिलाना होगा। और तब आप सूर्यकुमार को फिनिशर के रूप में रखेंगे। लेकिन यह तय करना एक बड़ा जुआ होगा कि आप जडेजा को नंबर 5 पर चाहते हैं और सूर्यकुमार को, जिस फॉर्म में वह वनडे क्रिकेट में हैं, नंबर 7 पर चाहते हैं। इससे शीर्ष चार पर काफी जिम्मेदारी आ जाएगी।'
Also Read: Live Score
बता दें कि आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है जिसमें भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। बीते समय में भारतीय मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव पर खूब भरोसा जताया है यही वजह है वह भी इस बड़े टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा है। ऐसे में अगर अब सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो ऐसे में विश्व कप में भी उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलने के चांस काफी बढ़ जाएंगे।