विजय हजारे ट्रॉफी: तन्यम अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने गोवा को 5 विकेट से हराया

Updated: Mon, Oct 07 2019 18:11 IST
Google Search

बेंगलुरू, 7 अक्टूबर| सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल की नाबाद 66 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने सोमवार को केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में गोवा को पांच विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बवांका संदीप और मोहम्मद सिराज के चार-चार विकेटों के दम पर गोवा को 37.4 ओवरों में 122 रनों पर ऑल आउट कर दिया और फिर तन्मय के अर्धशतक की मदद से 22.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। 15 के कुल स्कोर पर उसने अपने दो विकेट खो दिए थे। तन्मय और कप्तान अंबाती रायडू (21) ने किसी तरह टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रायडू 59 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए।

तन्मय हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और टीम को जीत दिला ले गए। उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।

इससे पहले, पहली पारी खेलने वाली गोवा के तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके। अमोघ देसाई ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि कप्तान अमित वर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया। आदित्य कौशिक ने 11 रनों की पारी खेली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें