विजय हजारे ट्राफी: अंबाती रायुडू ने मचाया धमाल, हैदराबाद ने कर्नाटक को 21 रनों से दी मात
अलुर, 1 अक्टूबर | हैदराबाद ने मंगलवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के एक करीबी मैच में कर्नाटक को 21 रनों से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन बनाए जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम 45.2 ओवर में 177 रनों पर ही सिमट गई।
हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 48 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए। इसके बाद, कप्तान अंबाती रायुडू ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और टीम की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया।
हालांकि, दूसरे छोर पर उनका साथ किसी ने नहीं दिया। चामा मिलिंद ने थोड़ा साहस दिखाया और 36 रनों की पारी खेली।
कर्नाटक की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। सबसे अधिक रन देवदत्त पडीक्कल (60) ने बनाए।
इसके अलावा, कप्तान मनीष पांडे ने 48, बी.आर. शरथ ने 18 और अभिमन्यु मिथुन ने 20 रनों का योगदान दिया।
हैदराबाद की ओर से बवानका संदीप ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।