रणजी ट्रॉफी 2016: खराब शुरुआत के बाद संभला हैदराबाद

Updated: Sun, Dec 25 2016 00:08 IST

रायपुर, 25दिसम्बर | तन्मय अग्रवाल (नाबाद 63) और एस. बद्रीनाथ (56) ने अपनी जुझारू पारियों की बदौलत रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैच के दूसरे दिन शनिवार को मुंबई के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद हैदराबाद को संभाल लिया। दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक तन्मय के साथ बावानका संदीप 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले मुंबई ने सिद्धेश लाड (110) और कप्तान आदित्य तारे (73) की बेहतरीन पारियों की मदद से पहली पारी में 294 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खतरनाक गेम प्लान

पहले दिन के स्कोर पांच विकेट पर 250 रनों से आगे खेलने उतरी मौजूदा विजेता मुंबई दूसरे दिन अपने खाते में 44 रन ही जोड़ सकी। नाबाद लौटे सिद्धेश 264 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने मुंबई को ऑल आउट करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। सिद्धेश ने अपनी शतकीय पारी में 205 गेंदें खेलते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया।

हैदराबाद की तरफ से चामा मिलिंद ने पांच और मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। मुंबई के 294 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 26 के कुल स्कोर पर अभिषेक नायर ने पहला झटका दिया। उन्होंने अक्षत रेड्डी (13) को विकेट के पीछे तारे के हाथों कैच कराया।

VIDEO: बीग बैश में इस कैच को सिक्योरिटी गार्ड ने लपककर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, जरूर देखें

अभिषेक ने चार रन बाद ही बालचंदर अनिरुद्ध (4) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। लगातार दो झटकों से बैकफुट पर चली गई हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज तन्मय और बद्रीनाथ ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 135 रन तक पहुंचाया।

OMG: टीम इंडिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के कगार पर

अभिषेक ने एक बार फिर मुंबई को सफलता दिलाई और बद्रीनाथ को पवेलियन भेज साझेदारी को तोड़ा। बद्रीनाथ ने अपनी पारी में 137 गेंदें खेलते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया। वहीं तन्मय ने अब तक अपनी पारी में 223 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें