तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़कर बनाया World Record,चौकों-छक्कों से ठोके 258 रन, टीम का स्कोर 48 ओवर में 529 रन

Updated: Fri, Jan 26 2024 18:00 IST
Image Source: Google

हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने शुक्रवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान तन्मय ने सिर्फ 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाया। 

 

तन्मय ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ हुए मैच में बॉर्डर के लिए खेलते हुए 191 गेंदों में 300 रन पूरे किए थे। 

इसके अलावा तन्मय ने बतौर भारतीय फर्स्ट क्लास में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। तन्मय ने 119 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर के पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री का 39 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। साथ ही यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। 

पहले दिन के खेल के अंत पर नाबाद पवेलियन लौटे तन्मय अभी तक अपनी पारी में 21 छक्के जड़ चुके हैं। एक रणजी पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा जड़े गए यह सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन (14 छक्के) के नाम था। 

दिन का खेल खत्म होने पर 160 गेंदों में 323 रन बनाकर नाबाद 323 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 33 चौके और 21 छक्के जड़ दिए हैं। अपनी पारी में वह सिर्फ चौकों-छक्कों से ही 258 रन बना डाले हैं।  

तन्मय ने कप्तान राहुल सिंह गहलौत के साथ मिलकर अपनी टीम को धमाकेदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 40.4 ओवर में 440 रन की साझेदारी की। जिसमें राहुल ने 105 गेंदों में 185 रन की पारी खेली। 

Also Read: Live Score

पहले दिन हैदराबाद ने 48 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 529 रन बना लिए हैं। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम 39.4 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। हैदराबाद की टीम पहली पारी में 357 रनों की बढ़त बना चुकी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें