'राजस्थानी नहीं, भाई मैं पहले उत्तराखंडी हूं', RR के फील्डिंग कोच Dishant Yagnik को ऋषभ पंत ने दिया जवाब

Updated: Thu, Mar 28 2024 15:08 IST
Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captials) का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ गुरुवार, 28 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला है। इस रोमांचक मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आरआर के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) और ऋषभ पंत के बीच मज़ेदार बातचीत हुई।

ये पहले राजस्थानी है बाद में उत्तराखंडी

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पंत और दिशांत का ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऋषंभ पंत राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ फोटो क्लिक करवाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच दिशांत युजवेंद्र चहल को ये कहते हैं कि ऋषभ पंत पहले राजस्थानी है बाद में उत्तराखंडी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुआ घातक गेंदबाज़! अब RR के खिलाफ ये हो सकती है DC की संभावित XI

ऋषभ पंत ने दिया जवाब

RR के कोच दिशांत के मुंह ये शब्द सुनकर दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत ने तुरंत रिएक्ट किया और उनसे ये कहा कि "भाई मैं पहले उत्तराखंडी हूं।" यहां दिशांत ऋषभ के साथ हुई गलतफहमी दूर करते हैं और वो ऋषभ पंत को बोलते हैं कि मैं क्रिकेट की बात कर रहा हूं। तब ऋषभ पंत भी मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि "हां क्रिकेट में पहले राजस्थानी हूं।"

ये भी पढ़ें: RR Vs DC IPL 2024 Dream11 Prediction, इस तरह से बनाएं Fantasy टीम

Also Read: Live Score

आपको बात दें कि ऋषभ पंत राजस्थान की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों के लिए क्रिकेट खेल चुके थे। यही वजह है दिशांत याग्निक ने उन्हें क्रिकेट में पहले राजस्थानी कहा है। ये भी जान लीजिए कि मूल रूप से ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनका घर रूड़की में है। ऋषभ पंत को बचपन से क्रिकेट के काफी लगाव था जिस वजह से उन्होंने उत्तराखंड में सुविधाओं के अभाव के कारण दूसरे शहर जाकर अपना सपना पूरा करने का फैसला किया। यही वजह है वो राजस्थान और दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें