नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय में किफायती गेंदबाजी करने वाले भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि वह गेंद ‘टासिंग’ करने के बारे में सोचते तक नहीं हैं और हवा में सपाट गेंदबाजी करने पर ही निर्भर रहते हैं।
पटेल ने भारत की कल यहां चौथे वनडे में आसान जीत में दो विकेट चटकाने के बाद बीती रात कहा, ‘‘मेरी गेंदबाजी शैली हवा में तेजी से गेंदबाजी करने की है, मैं गेंद को ज्यादा ‘फ्लाइट’ करना पसंद नहीं करता। मैं अपनी मजबूती पर कायम रहता हूं और गेंद ‘टासिंग’ करने के बारे में नहीं सोचता। यह सपाट फिसलने वाला विकेट था और मैंने हालात के अनुसार गेंदबाजी की।'' सलामी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और डेरेन सैमी को आउट करने के अलावा 20 वर्षीय पटेल ने रन रोकने का काम भी बखूबी निभाया और 10 ओवर में केवल 26 रन दिये।
पटेल ने कल अपना चौथा वनडे खेला था। उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर काफी ओस थी लेकिन हम आमतौर पर गीली गेंद से काफी अभ्यास करते हैं। इससे मुझे मैच में काफी मदद मिलती है और यहां भी यही हुआ।''
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द