मैन ऑफ द मैच ड्वायन प्रीटोरियस ने साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत के बाद कही ये बात

Updated: Sat, Jun 29 2019 00:13 IST
Dwaine Pretorius (Twitter)

चेस्टर ली स्ट्रीट, 28 जून (CRICKETNMORE)| अपने दूसरे ही वर्ल्ड कप मैच में मैन ऑफ द मैच लेने वाले साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ड्वायन प्रीटोरियस ने कहा है कि वह टीम की जीत में योगदान देकर खुश हैं। 

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में खेले गए मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका को 49.3 ओवरों में सिर्फ 203 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इसमें ड्वायन प्रीटोरियस का अहम योगदान रहा था जिन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन के साथ 25 रन देकर तीन विकेट लिए। 

मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद प्रीटोरियस ने कहा, "मैं खुश हूं कि आज हमारी टीम जीत हासिल करने में सफल रही और मैं इसमें योगदान दे सका।"

अभी तक प्रीटोरियरस अधिकतर बेंच पर ही बैठे थे। इस पर प्रीटोरियस ने कहा, "मैंने बाहर बैठ कर काफी कोशिश और मेहनत की। मैं खुश हूं कि जब मौका मेरे सामने आया तो मैं उसे भुनाने में सफल रहा।"

उन्होंने कहा, "मैंने और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तीसरे ओवर के बाद बात की थी। हमें लगा था कि आगे गेंद करना पिच के हिसाब से अच्छा होगा। मैं खुश हूं कि मैं रणनीति को अंजाम दे सका। हमने आज बताया कि हम क्या कर सकते हैं। हां, इस बात का दुख है कि यह अब आया।"

साउथ अफ्रीका पहले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें