माइकल क्लार्क ने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की संभावना से किया इनकार

Updated: Sun, Feb 08 2015 20:58 IST
Michael Clarke ()

मेलबर्न/ नई दिल्ली, 16 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की संभावना से इनकार किया है। क्लार्क ने कहा है कि वह 2019 में होने वाले वर्ल्डकप तक खेलना जारी रख सकते हैं। बता दें कि क्लार्क ने एक महीने पहले स्वीकार किया था कि चोटों के कारण वह शायद फिर से क्रिकेट नहीं खेल पाये।

जरूर पढ़ें : मॉर्गन ने तोड़ी पीटरसन की आखिरी उम्मीद

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा मजाक लगता है कि कई लोग कह रहे हैं या सोचते हैं कि माइकल वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने जा रहा है। मैं वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह यह वाला वर्ल्ड कप होगा।’’ क्लार्क ने कहा, ‘‘मैं अभी 33 साल का हूं और ब्रैड हैडिन जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेता हूं जो 37 साल का है और क्रिकेट को चाहता है व टीम के लिये योगदान दे रहा है। मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि आखिर मैं अगला वर्ल्ड कप क्यों नहीं खेल सकता हूं।"

गौरतलब है कि हैमस्ट्रिंग की चोट और पीठ दर्द के कारण क्लार्क भारत के खिलाफ आखिरी के तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। उन्हें हालांकि 14 फरवरी से होने वाले वर्ल्ड कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। क्लार्क को फिटनसे साबित करने के लिये 21 फरवरी तक का समय दिया गया है। लेकिन क्लार्क ने कहा कि उन्हें पूरी तरह फिट होने का विश्वास है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें