विराट कोहली से तुलना पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली दिल जीतने वाली बात

Updated: Thu, Feb 14 2019 13:39 IST
Google Search

14 फरवरी,(CRICKETNMORE)। पिछले कुछ समय में कई क्रिकेट पंडित और फैंस ने पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली की है। लेकिन खुद बाबर का मानना है कि वह बल्लेबाजी के मामले में विराट को आसपास भी नहीं हैं और वह ये भी चाहते हैं कि ऐसी तुलना ना की जाए।  

पाकिस्तान सुपर लीग 2019 के एक कार्यक्रम के दौरान बाबर आजम ने कहा, “ लोग मेरी तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं। वह (कोहली) बहुत बड़े खिलाड़ी हैं औऱ मैं अभी उनके आसपास भी नही हूं। मैंने अभी अपना करियर शुरू किया है और उन्होंने वह अपने करियर में बहुत कामयाबी हासिल कर चुके हैं। मुझे उस स्टेज तक पहुंचना है।” 

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट औऱ वनडे सीरीज में बाबर ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने उन्हें कोहली जितना अच्छा बल्लेबाज करार दिया था। 

आर्थर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “ बाबर आजम आने वाले भविष्य में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक होंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह विराट कोहली जैसे शानदार बल्लेबाज बनेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें