पृथ्वी शॉ का छल्का दर्द, कहा- मैं रन बना रहा हूं, लेकिन मौके नहीं मिल रहे
भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने स्वीकार किया है कि रन बनाने और कड़ी मेहनत करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के लिए उन पर विचार नहीं किये जाने से वह निराश हैं। पहली पसंद खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के बाद घरेलू और भारत ए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जैसे रजत पाटीदार, संजू सैमसन और युवा खिलाड़ी जैसे ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुना गया।
लेकिन दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से खेलते हुए दो शतक लगाने वाले और भारत ए वनडे सीरीज में भ्रमणकारी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 77 रन बनाने वाले शॉ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर मैचों के लिए नजरअंदाज कर दिया गया।
शॉ के हवाले से मिड डे ने कहा, "मैं निराश हूं। मैं रन बना रहा हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं लेकिन मुझे मौके नहीं मिल रहे हैं। लेकिन एक तरह से यह ठीक है, जब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगेगा कि मैं तैयार हूं वे मुझे खिलाएंगे। मुझे जो भी मौके मिलेंगे मैं सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूं और अपनी फिटनेस का स्तर ठीक रखूं।
शॉ आखिरी बार भारत के लिए पिछले वर्ष श्रीलंका के सफेद गेंद दौरे में खेले थे। उन्होंने खुलासा किया कि वह पिछले कुछ महीनों में अपना सात किलो वजन घटा चुके हैं और चीनी खाने, मिठाई तथा कोल्ड ड्रिंक्स को हाथ भी नहीं लगा रहे है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,"मैं अपनी बल्लेबाजी में अलग-अलग चीजों पर काम नहीं करता हूं । लेकिन मैं अपने फिटनेस स्तर पर काफी काम करता हूं। मैंने वजन घटाने पर काम किया है और पिछले आईपीएल के बाद से सात से आठ किलो वजन घटा लिया है।"
Also Read: Live Cricket Scorecard
शॉ सोमवार से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुम्बई की तरफ से खेलते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं।