'मैं किसी को लटकता हुआ नहीं छोड़ सकता', बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप बीच में छोड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी

Updated: Thu, Nov 09 2023 18:01 IST
'मैं किसी को लटकता हुआ नहीं छोड़ सकता', बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप बीच में छोड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes)के शतक, डेविड मलान (Dawid Malan) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के अर्धशतकों की मदद से नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। ये इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की दूसरी जीत है। इसी के साथ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

इंग्लिश क्रिकेट टीम की इस जीत में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई। स्टोक्स ने विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला किया था लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और इंग्लैंड के इस टूर्नामेंट में फ्लॉप शो का एक कारण स्टोक्स का फॉर्म भी रहा। 

इंग्लैंड के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि स्टोक्स टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर लौट सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टीम के साथ रहने का फैसला किया। नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद जब स्टोक्स से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया जिसने क्रिकेट फैंस को स्टोक्स का फिर से दीवाना बना दिया।

ऐसी अफवाहें उड़ीं कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड रवाना होने वाले हैं और पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अंतिम लीग गेम में नहीं खेलेंगे। स्टोक्स की घुटने की चोट ने इन अटकलों को और हवा दी थी। जैसे ही अफवाहों ने जोर पकड़ा, स्टोक्स ने असत्यापित दावों को खारिज कर दिया। स्टोक्स ने कहा, "नहीं, मैं किसी को भी लटकता हुआ नहीं छोड़ता। शतक बनाने से ज्यादा जीत की ओर लौटने की खुशी है। ये एक कठिन विश्व कप रहा है।"

Also Read: Live Score

नीदरलैंड के खिलाफ भी इंग्लैंड महज 178 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था लेकिन बेन स्टोक्स सही समय पर बचाव में आये और टीम के तारनहार बने। स्टोक्स ने इस मैच में 84 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली और उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें