अश्विन से गेंदबाजी करवाने की जरूरत महसूस नहीं हुई-धोनी
नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE) । चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान के खिलाफ ऑफ स्पिनर आर अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इस मैच में उन्हें ऑफ स्पिनर से गेंदबाजी करवाने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
धोनी ने कहा ‘‘मैंने अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराई। मेरे पास दो तेज गेंदबाज थे और मुझे अश्विन से गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं पड़ी। जडेजा ने 11 रन पर चार विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने जल्दी विकेट गंवा दिए। उसके बाद एक साझेदारी बनाना मुश्किल था।
हमारे पास छह दिन का ब्रेक है, उम्मीद है कि हम क्वालीफायर को अच्छे से खत्म करेंगे।’’ ब्रेंडन मैकुलम के तेज-तर्रार अर्धशतक के बाद रविंद्र जडेजा के 11 रन पर चार विकेट के करिश्माई स्पेल की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को कल 12 रनों से मात देने में सफल रही।