सीरीज जीत के मौके पर पूर्व कप्तान धोनी ने विराट को दिया ये खास तोहफा

Updated: Mon, Jan 23 2017 16:06 IST
सीरीज जीत के मौके पर पूर्व कप्तान धोनी ने विराट को दिया ये खास तोहफा ()

23 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को 2- 1 से जीतकर नए कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली का परफॉर्मेंस शानदार रहा। इतना ही नहीं कोहली की कप्तानी में केदार जाधव और पांड्या जैसे खिलाड़ी ने यादगार परफॉर्मेंस दिया।

नियमित कप्तान के तौर पर पहली सीरीज जीत के अवसर कोहली ने बीसीसीआई से बातचीत करते हुए इस सीरीज को बेहद ही खास बताया। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में केदार जाधव भारत के लिए नई खोज है। टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से बाहर हुए अश्विन और जडेजा, अमित मिश्रा की वापसी

इसके साथ – साथ कोहली ने बताया कि इस सीरीज में सबसे यादगार पल दूसरे वनडे में धोनी और युवराज सिंह की बल्लेबाजी रही। यही नहीं भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी कर कमाल का काम किया है। कोहली ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए बताया कि तीसरे वनडे में जिस तरह से केदार जाधव और पांड्या ने बल्लेबाजी वो शानदार था। दबाव में क्षण में दोनों ने कमाल का खेल दिखाया। ये सभी मौके इस सीरीज में मेरे लिए बेहद ही खास रहा।

आगे क्लिक करके जाने कोहली को सीरीज जीत के मौके पर पूर्व कप्तान धोनी ने विराट को दिया ये खास तोहफा

 

कोहली ने पूर्व कप्तान धोनी के बारे में एक बेहद ही दिल को छूने वाला खुलासा किया। कोहली ने बताया कि दूसरे वनडे में जीत के बाद धोनी ने मुझे मैच गेंद गिफ्ट किया। धोनी ने उस मैच को जिस गेंद से खेला गया था उसपर अपना साइन भी किया। भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में होगी आमने- सामने

मुझे धोनी ने मैच बॉल गिफ्ट करते हुए कहा कि यह कप्तान के तौर पर तुम्हारी पहली सीरीज जीत है। ये पल बेहद खास है..।। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें