आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये बड़ा गेंदबाज
25 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक इरफान पठान ने पिछले करीब चार सालों में भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। लेकिन इरफान को अभी भी उम्मीद है कि वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं क्योंकि टीम में अभी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जगह खाली है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
चेन्नई में तमिलनाडु प्रीमियर लीग के प्रमोशन के दौरान इरफान ने कहा " अभी मैं केवल 31 साल का हुआ हूं। मैं अगेल 5-6 साल तक क्रिकेट खेल सकता हूं और कुछ भी हो सकता है। जरूर पढ़ें: टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने फेसबुक के जरिए की शादी।
बड़ौदा के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि " इस सीजन के लिए मैंने बहुत तगड़ी ट्रेनिंग की है। मैं पूरी तरह से तैयार हूं। अगर मेरी बॉडी ठीक है तो मेरी गेंदबाजी बेहतर से और बेहतर होती जाएगी। पिछले साल सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मैंने सबसे ज्यादा (16 विकेट) लिए थे। अगर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो मैं वापसी क्यों नहीं कर सकता हूं।' जरूर पढ़ें: कमाल कर दिया सहवाग ने, भारत के एथलिट का मजाक बनानें वाले ब्रिटिश पत्रकार की उड़ाई जमकर धज्जियां
इरफान ने आगे कहा “ जब भी लोग मेरे करियर के बारे में निगेटव बात करते हैं, मुझे लगता है कि वे मेरे 301 इंटरनेशनल विकेट अपमान कर रहे हैं । उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। लोग सुझाव देते हैं कि मुझे केवल अपनी गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिए। इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी ही बल्लेबाजी से पहले प्रभाव डालती है।