Advertisement

पढ़ें टीम इंडिया के स्टार शिखर धवन की फिल्मी लव स्टोरी, जानकर हो जाएंगे हैरान

24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लाखों लोगों की प्रेमकहानी को पटरी पर लानें का जरिया बन चुकी है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन भी ऐसी खास शख्सियतों में से एक हैं जिनकी प्रेम

Advertisement
शिखर धवन की फिल्मी लव स्टोरी
शिखर धवन की फिल्मी लव स्टोरी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2016 • 11:52 PM

24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लाखों लोगों की प्रेमकहानी को पटरी पर लानें का जरिया बन चुकी है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन भी ऐसी खास शख्सियतों में से एक हैं जिनकी प्रेम कहानी फेसबुक पर परवान चढ़ी। ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा मुखर्जी और शिखर धवन दोनों के रिश्ते की शुरूआत फेसबुक से ही हुई थी। उम्र में 10 साल बड़ी आयशा से धवन की मुलाकात फेसबुक पर हुई और फिर दोस्ती हुई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2016 • 11:52 PM

जरूर देखें: तस्वीरों की जुबानी देखें शिखर धवन और हॉट आयशा की प्यार की सच्ची कहानी

Trending

आपको जानकर यह हैरानी होगी कि इसमें धवन की सबसे बड़ी मदद उनके दोस्त हरभजन सिंह ने की। जी हां, हरभजन सिंह ने ही एशा की तस्वीर सबसे पहले शिखर धवन को फेसबुक पर दिखाई थी।  ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

धवन ने पहली बार आयशा की तस्वीर फेसबुक पर देखी और तुरन्त दोस्ती करने का मन बना लिया। आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते समय धवन के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे थे। धवन को लगा ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर भला क्यों उनका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगी। काफी सोचने के बाद धवन ने आखिरकार रिक्वेस्ट भेजी ।

यहां पर मामला शिखर धवन के पक्ष में आता दिखा। पहली ही बार में आयशा ने धवन का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद धवन ने सीधे आयशा के दिल में जगह बनाने का मन बना लिया, मगर वे पहले आयशा के जीवन में एक सच्चे दोस्त के तौर पर आना चाहता थे। जरूर पढ़ें: पाकिस्तान के नंबर 1 बनने से बौखलाए विराट कोहली ने दिया सनसनीखेज बयान

आयशा के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही शिखर धवन के दिल में प्यार की घंटी बजने लगी। धवन ने धीरे-धीरे आयशा से फेसबुक पर ही बात करना शुरू कर दिया। धवन और आयशा की दोस्ती अब गहरी होती चली गई। दोनों की दोस्ती ने एक रोमांचक मोड़ लिया जिसपर प्यार का रंग चढ़ गया।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जन्मी आयशा की मां इंग्लिश हैं तो वहीं पिता बंगाली। विदेश में रहने बाद भी आयशा फर्राटेदार बंगाली बोल लेतीं है। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर

अब दोनों की दोस्ती पूरी तरह से प्यार में बदल चुकी थी। आयशा ने धवन को शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके बाद  दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली थी। आयशा को अपने पहले पति से दो बेटी रिया और अलियाह हैं। शिखर और आयशा का एक बेटा है। बेटे का नाम जोरावर है।

Advertisement

TAGS
Advertisement