Advertisement
Advertisement
Advertisement

कमाल कर दिया सहवाग ने, भारत के एथलिट का मजाक बनानें वाले ब्रिटिश पत्रकार की उड़ाई जमकर धज्जियां

24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने बैडमिंटन और कुश्ती में मेडल जीतकर कमाल का काम किया। चाहे भारत ने 2 ही मेडल अपने नाम किए लेकिन भारत का हर एक शख्स पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को

Advertisement
कमाल कर दिया सहवाग ने, भारत के एथलिट का मजाक बनानें वाले ब्रिटिश पत्रकार की उ
कमाल कर दिया सहवाग ने, भारत के एथलिट का मजाक बनानें वाले ब्रिटिश पत्रकार की उ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 24, 2016 • 09:50 PM

24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने बैडमिंटन और कुश्ती में मेडल जीतकर कमाल का काम किया। चाहे भारत ने 2 ही मेडल अपने नाम किए लेकिन भारत का हर एक शख्स पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को बधाई दे रहा है और जश्न मना रहा है। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 24, 2016 • 09:50 PM

एक तरफ जहां भारत देश ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस का जश्न मना रहा है तो कई देश भारत की इस छोटी सी खुशी से जल रहे हैं।

Trending

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भारत के बारे में आलोचना करते हुए कहा था कि 120 करोंड़ वाले देश ने सिर्फ 2 मेडल अपने नाम किया था। जिसके बाद भारत के महानायक अमिताभ बचच्न ने उस पत्रकार को मुहतोड़ जबाव दिया। टीम इंडिया के कप्तान को बड़ा झटका, आईसीसी ने लगाया तगड़ा जुर्माना

पढ़े महानायक बच्चन का मुंहतोड़ जबाव-

अब एक और मामला सामने आया है। इस बार ब्रिटिश पत्रकार ने भारत के ओलंपिक जश्न पर अपनी  भौहें तान ली है। उसने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ ऐसा देश जो 120 करोड़ की जनसंख्या वाला है और वहां के लोग केवल 2 मेडल आने पर इसका जश्न मना रहे है कितना शर्मनाक है?  आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज

जैसे ही यह ट्वीट सामने आया भारत के लोग इस ब्रिटिश पत्रकार पर बरसने लगे हैं। लेकिन भारत के महान विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस पत्रकार को जो जबाव दिया है उसे यह ब्रिटिश पत्रकार जिन्दगी भर नहीं भूल पाएगा।

सहवाग ने इस ट्वीट का सबाव देते हु लिखा है कि, हम इंडियान हर एक छोटी उपलब्धी का जश्न इस तरह से मनाते हैं। इंग्लैंड ने क्रिकेट का आविष्कार किया फिर भी अभी तक इंग्लैंड वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है औऱ अभी भी क्रिकेट खेल रहा है। कितना शर्मनाक है।“  जेम्स फॉल्कनर और एडम जंपा ने एक साथ रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

सहवाग के इस शानदार जबाव से यह ब्रिटिश पत्रकार जिसका नाम पियर्स मोर्गन है बिल्कुल ही सकपका गया है। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर

सहवाग ने एक बार फिर अपने ट्वीट से विरोधियों पर प्रहार कर दिया है जिसकी जबाव इन फिरंगियों के पास नहीं है।

वाह सहवाग..

यहां पढ़ें सहवाग के शानदार जबाव को..

Advertisement

TAGS
Advertisement