कमाल कर दिया सहवाग ने, भारत के एथलिट का मजाक बनानें वाले ब्रिटिश पत्रकार की उ ()
24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने बैडमिंटन और कुश्ती में मेडल जीतकर कमाल का काम किया। चाहे भारत ने 2 ही मेडल अपने नाम किए लेकिन भारत का हर एक शख्स पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को बधाई दे रहा है और जश्न मना रहा है। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
एक तरफ जहां भारत देश ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस का जश्न मना रहा है तो कई देश भारत की इस छोटी सी खुशी से जल रहे हैं।
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भारत के बारे में आलोचना करते हुए कहा था कि 120 करोंड़ वाले देश ने सिर्फ 2 मेडल अपने नाम किया था। जिसके बाद भारत के महानायक अमिताभ बचच्न ने उस पत्रकार को मुहतोड़ जबाव दिया। टीम इंडिया के कप्तान को बड़ा झटका, आईसीसी ने लगाया तगड़ा जुर्माना