विराट कोहली ने शेयर की ऑस्ट्रेलिया सीरीज की पुरानी फोटो,चेतेश्वर पुजारा को ऐसे किया ट्रोल

Updated: Wed, May 06 2020 13:10 IST
Twitter

नई दिल्ली, 6 मई| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2018-19 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज की एक पुरानी फोटो शेयर कर साथी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टांग खिंचाई की है। भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। कोहली ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का एक फोटो पोस्ट किया है। फोटो में दूसरे स्लिप में खड़े कोहली एक हाथ से पीटर हैंडसकॉम्ब की कैच लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कोहली ने ट्विटर पर इस फोटो को पोस्ट किया है। फोटो में वह हवा में उछलकर एक हाथ से कैच लेते दिख रहे हैं। इस फोटो में उनके साथ चेतेश्वर पुजारा भी नजर आ रहे हैं।

कप्तान कोहली ने कैप्शन में लिखा, " लॉकडाउन के बाद पहला सेशन ऐसा ही होगा। मुझे उम्मीद है कि पुजारा तुम गेंद पकड़ने के लिए जाओगे।"

कोहली और पुजारा के बीच जारी चर्चा में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी जुड़ गए हैं और उन्होंने लिखा, "कोई मौका नहीं।"

कोरोनावायरस के कारण सभी खेल स्थगित होने और लॉकडाउन लागू होने की वजह से खिलाड़ी अपने-अपने परिवार के साथ घर में ही हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें