खुलासा: पहले वनडे में धोनी करेंगे कोहली के साथ ऐसा, खुद करेगें पहले बल्लेबाजी

Updated: Sat, Oct 15 2016 19:55 IST

15 अक्टूबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कल से खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के  कप्तान धोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शायद वो इस वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं और ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। 

BREAKING: पहले वनडे में रैना के बदले इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह..

आपको बता दें कि पहले वनडे में सुरेश रैना के आउट हो जाने से टीम इंडिया के लिए नंबर 4 के क्रम पर बल्लेबाजी को लेकर मुसीबत खड़ी हो गई है।

BREAKING: धोनी ने बताया कब मिलेगी कोहली को वन डे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी..

धोनी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि भारतीय टीम में आगे जो भी रणनीति ली जाएगी वो चैंपियंस ट्रॉफी को भी ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। इसके अलावा धोनी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को 8 वनडे मैच खेलने हैं ऐसे में भारतीय वनडे टीम में जो भी कमी है उसको सुधार दिया जाएगा।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

गौरतलब है कि भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे के अलावा इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी- 20 मैच खेलेगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों का यह सीरीज धोनी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें