पांचवें टेस्ट में कोहली की इस गलती पर भड़के क्रिकेट फैन्स, ऐसा - ऐसा कहकर लगा रहे हैं फटकार

Updated: Fri, Sep 07 2018 15:37 IST
पांचवें टेस्ट में कोहली की इस गलती पर भड़के क्रिकेट फैन्स, ऐसा - ऐसा कहकर लगा रहे हैं फटकार Images (Twitter)

7 सितंबर। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां ओवल मैदान पर जारी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के करियर का यह अंतिम मैच है। इसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। मेजबान टीम सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना चुकी है। स्कोरकार्ड

रूट ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। उंगली की चोट के कारण पिछले मैच में बल्लेबाज के रूप में उतरे जॉनी बेयरस्टो इस मैच में विकेटकीपर के रूप में वापसी कर रहे हैं। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

भारत ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। अंतिम एकादश में हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। विहारी इस मैच के जरिए भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण कर रहे हैं। 

इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स,आदिल राशिद।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें