'भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल', इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने गिनवाए कई कारण

Updated: Thu, May 20 2021 16:16 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 की कई टीमों में कोरोना प्रवेश के कारण 14वां सीजन सस्पेंड हो चुका है। इसी के साथ भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे जानकर शायद भारतीय क्रिकेट फैंस को झटका जरूर लगेगा।

हसी ने कहा है कि इस साल भारत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को आयोजित करना बेहद मुश्किल होगा। गौरतलब है कि हसी भी उन खिलाड़ियों और स्टाफ में थे जिनको कोरोना हो गया था।

हसी का कहना है कि भारत में जो हालत है उसको देखते हुए किसी भी देश की क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को एक बार भारत भेजने से पहले सोच-विचार करेंगे।

फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि यह बहुत मुश्किल होगा कि यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित  हो पाए।"

आगे उन्होंने कहा," हम आईपीएल में 8 टीमों की बात करते है। मेरे हिसाब से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने वाली टीमों की संख्या भी लगभग उतनी ही होगी और तब वेन्यू भी ज्यादा होंगे। जैसे मैने कहा था कि जब आप ज्यादा शहरों में खेलते हो तो रिस्क भी बढ़ता है।"

हसी ने कहा कि भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई या किसी और जगह भी देखना चाहिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें