VIDEO: दिनेश कार्तिक का विवादित बयान, कहा - IPL में ऑरेंज कैप देना सबसे बड़ी मूर्खता
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिलहाल इंग्लैंड में कमेंट्री के मजे ले रहे हैं। इसी बीच उन्होंने आईपीएल के एक नियम को लेकर एक विवादित बयान दिया है।
कार्तिक ने कहा कि आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए जो ऑरेंज कैप बल्लेबाज को मिलता है वो नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करना मूर्खता है।
कार्तिक ने कहा कि टी-20 में जो खिलाड़ी खेल पर और मैच पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं वो फिनिशर्स होते हैं ना कि जो ओपनिंग करने आते है वो। कार्तिक ने कहा कि कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ी खेल पर खूब प्रभाव डालते हैं लेकिन वो कभी भी रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे ओपनर्स जैसा रन नहीं बना पाए।
आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब चैनल के लिए बात करते हुए कार्तिक ने कहा,"मुझे लगता है कि ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाला सबसे मूर्खता भरा इनाम है। वो(Orgainizers) इससे ज्यादा कुछ अच्छा सोच ही नहीं सकते। कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ी कभी भी रन बना ही नहीं सकते ज्यादा क्योंकि वो रोहित शर्मा या क्विंटन डी कॉक जैसे ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है।"
साथ ही कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय से कोई मैच नहीं खेला है और उन्होंने कहा है कि अगर मौका मिलता है तो वो टीम में आना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें आगे भारत के लिए खेलने को नहीं मिलता है तो वो अफसोस नहीं करेंगे। साल 2019 में कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 150 वनडे मैच खेला था।