क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं : अक्षर पटेल

Updated: Sat, Jun 06 2015 11:11 IST

कोलकाता, 6 जून (CRICKETNMORE) | आईपीएल से सांतवें संस्करण में अपने हरफनमौला खेल के बदौलत टीम इंडिया की वन डे टीम का हिस्सा बनने वाले अक्षर पटेल ने कहा कि वह केवल लिमिटेड ओवरों के ही खिलाड़ी नहीं बनकर रहना चाहते बल्कि वह तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं। अक्षर का अगला लक्ष्य भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना है। 

एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में अक्षर पटेल ने कहा कि अगले साल भारत का मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में मेरा मुख्य लक्ष्य है। क्योंकि यह वर्ल्ड चैंपियनशिप है और इसकी मेजबानी भारत कर रहा है और अगर मुझे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया जाता है तो यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि होगी।"

उन्होंने कहा कि मैंने भारत के लिए वन डे मैच खेले हैं लेकिन बाकी दो प्रारूपों टेस्ट और टी-ट्वंटी में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो यह उनके बड़ा पुरस्कार होगा।

10 जून से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे की टेस्ट टीम में जगह ना मिलने पर अक्षर ने कहा कि मुझे टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन इसके बावजूद मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं सिर्फ लिमिटेड ओवरों का खिलाड़ी नहीं बना रहना चाहता बल्कि टेस्ट, वन डे और टी-ट्वंटी तीनों प्रारूप में खुद को स्थापित करना चाहता हूं। इसके बाद ही मैं एक सम्पूर्ण क्रिकेट खिलाड़ी बन सकता हूं।"

(एजेंसी की मदद से)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें