'मुझे तो लगा था कि रिटायरमेंट ले लूँ', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से रद्द हुए मैच के बाद मिचेल मार्श का मजेदार बयान हुआ वायरल

Updated: Sat, Oct 04 2025 03:30 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे टी20 मैच को बारिश ने रद्द कर दिया। सिर्फ 2.1 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी शुरुआती संघर्ष को लेकर चुटकी भी ली। मार्श ने मजाकिया अंदाज में बताया कि इतनी जल्दी स्ट्रगल देखकर उन्हें तो रिटायरमेंट तक का ख्याल आया।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार(3 अक्टूबर) को माउंट माउंगानुई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। मैच को पहले ही लंबी देरी के बाद नौ-ओवर का कर दिया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने शुरुआत में पांच गेंदों पर संघर्ष करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया। सीरीज के पहले मैच में 53 गेंदों पर 85 रन बनाने वाले मार्श ने इस मुश्किल शुरुआत पर मजाक करते हुए कहा कि उन्हें तो रिटायरमेंट का ख्याल भी आया। हालांकि अगले कुछ शॉट्स में उन्होंने वापसी की और एक छक्का भी लगाया, लेकिन बारिश ने मैच रोक दिया।

मैच के रुकने तक मिचेल मार्श 9 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि मैथ्यू शॉर्ट केवल 2 रन पर थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का केवल एक ही विकेट गिरा, ट्रैविस हैड 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर जकैब डफी का शिकार बने।

मैच रद्द होने के बाद पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्श ने कहा, “ऐसे दिन हमेशा मुश्किल होते हैं। हमने दर्शकों के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन आज मौसम जीत गया। इस तरह की परिस्थितियों में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। और आगे मजाक-मजाक में बोल, मुझे तो लगा था कि मैं रिटायर ही हो जाऊँगा।”

वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने सीरीज बराबर करने का मौका गंवाने पर अपनी टीम की निराशा जताई और कहा कि पहले मैच की हार के बावजूद टीम ने सुधार दिखाया था।

ब्रेसवेल ने कहा, “हम यह मैच खेलना चाहते थे, लेकिन आज मौसम ने साथ नहीं दिया। हमने अपनी योजनाओं को लागू करने की बात की। कुछ दिनों पहले की तुलना में सुधार देखना अच्छा लगा। 3-मैच सीरीज की अच्छी शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन शुरुआती हार ने निराश किया। जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, उनके लिए आप महसूस करते हैं और कोशिश करते हैं कि सबको खेलने का अवसर मिले।”

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में अब सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच 4 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें