'डिप्रेशन में रहा और गुस्सा भी था..', अमित मिश्रा ने रिटायरमेंट के बाद किया यह चौंकाने वाला खुलासा
Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम और आईपीएल के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद अपने करियर से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा साझा किया। मिश्रा ने बताया कि 2003 में डेब्यू के बाद लगातार 5 साल टीम से बाहर रहने के कारण वे डिप्रेशन और गुस्से में थे, लेकिन क्रिकेट से प्यार ने उन्हें वापसी के लिए प्रेरित किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार (4 सितंबर) को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस मौके पर उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं। मिश्रा ने बताया कि 2003 में बांग्लादेश में डेब्यू के बाद लगातार पांच साल टीम से बाहर रहना उनके लिए सबसे मुश्किल दौर था।
मिश्रा ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा, "डेब्यू के बाद मेरे करियर में पांच साल का गैप आया। अगर ये गैप न होता तो मैं और ज्यादा मैच खेल सकता था। उस दौरान मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन टीम में वापसी नहीं हो पा रही थी। उस समय मैं करीब डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहा और गुस्सा भी था।"
उन्होंने आगे बताया कि इस कठिन दौर में उन्होंने खुद से बात करना शुरू किया और अपने खेल में सुधार लाने पर फोकस किया। मिश्रा बोले, "मैंने सोचा कि जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं तो इसे और बेहतर कैसे बना सकता हूं। मैंने अपने छोटे-छोटे प्रदर्शन को बेहतर करने पर काम किया। क्रिकेट से प्यार करने वाला इंसान कभी लंबे समय तक डिप्रेशन में नहीं रह सकता।"
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें अमित मिश्रा ने अपने करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 156 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में भी मिश्रा का रिकॉर्ड शानदार रहा। उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट अपने नाम किए और लंबे समय तक टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार रहे।