चैम्पियंस लीग के जरिये वापसी करना चाहते हैं-जहीर

Updated: Sat, Feb 07 2015 23:45 IST

नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.) । भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान अगले महीने शुरू हो रही चैम्पियंस लीग के जरिये वापसी करना चाहते हैं। जहीर चैम्पियंस लीग में मुंबई इंडियंस के लिये खेलेंगे। जहीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं अगले महीने शुरू हो रही चैम्पियंस लीग में खेलना चाहता हूं। लेकिन मुझे देखना होगा कि रिहैबिलिटेशन में क्या प्रगति है और फिजियो से क्या फीडबैक मिलता है।

गौरतलब है कि भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर को इस साल आईपीएल के दौरान चोट लगी थी जिसकी वजह से वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके। भारत के लिये 92 टेस्ट में 311 और 200 वनडे में 281 विकेट ले चुके इस गेंदबाज ने कहा कि मेरे रिहैबिलिटेशन का दूसरा चरण इस सप्ताह शुरू होगा जिसमें मैं गेंदबाजी करूंगा। इसके बाद देखते हैं कि क्या स्थिति रहती है। उम्मीद है कि अगले पांच सप्ताह में गेंदबाजी के लिये मैं शत प्रतिशत फिट हो जाऊंगा।

उन्होंने कहा कि चोटों से निबटना आसान नहीं होता। आपको संयम के साथ सही मार्गदर्शन में रिकवरी पर काम करना होता है। मैंने हर बार ऐसा ही किया है। रिहैबिलिटेशन के चरण होते हैं और 100 प्रतिशत फिट होने पर ही आप वापसी कर सकते हैं। अपने 14 बरस के कैरियर में चोटों के अनुभव ने ही उन्हें फिटनेस ट्रेनिंग और फिजियोथेरेपी सेवा ‘प्रोस्पोर्ट’ शुरू करने की प्रेरणा दी। इसमें भारतीय टीम के पूर्व फिजियो एंड्रयू लीपस और पूर्व ट्रेनर एड्रियन ली रॉ भी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें