कोहली के गेंदबाजी में बदलाव करने की रणनीति की आलोचना
सिडनी/नई दिल्ली, 07 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान विराट कोहली की चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी में बदलाव करने की रणनीति को गलत बताते हुए आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल और माइकल क्लार्क ने आलोचना की है।
पहले दिन चाय के विश्राम के बाद तीनों तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक ओवर के स्पैल के लिए बुलाया गया जबकि दूसरे छोर से रविचंद्रन अश्विन ने गेंद थाम रखी थी।
चैपल ने कहा कि गेंदबाजों को केवल एक ओवर देने से कोहली की अधीरता का पता चलता है और मुझे लगता है कि यह भी खराब गेंदबाजी का कारण बना। लेकिन मैं इस तरह की अधीरता को नहीं समझ पाया। एक ओवर के स्पैल से गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिलता है।
क्लार्क भी कोहली की रणनीति से नाखुश दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं आपको इसका कारण बताउं कि विराट ने ऐसा क्यों किया। छोटे प्रारूपों जैसे कि टी20 क्रिकेट में एक ओवर का स्पैल चल सकता है ताकि बल्लेबाज किसी एक गेंदबाज को नहीं समझ पाये। लेकिन टेस्ट मैचों में मैं इसका वास्तविक कारण नहीं जानता. हो सकता है कि वह कुछ विकेट हासिल करने के लिये अलग से कुछ करना चाहता हो। ’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप