इयान चैपल ने कोहली पर साधा निशाना, कहा कमजोर खिलाड़ी है

Updated: Sun, Jul 24 2016 20:45 IST

24 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कोहली के बारे में आलोचना करते हुए कहा है कि कोहली फील्डिंग करने के क्रम में काफी गलतियां करते हैं। कोहली के फील्डिंग करने के तरीकों के बारे में चैपल ने कहा यकिनन कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन कई मामलों में उसकी फील्डिंग में मुझे तकनीकि खामियां दिखाई पड़ती है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

एक अंग्रेजी अखबार में उन्होंने कहा कि कोहली अपने उम्दा हैंड- आई समन्वयन की वजह से उच्च स्तरीय बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि कोहली कैंचिंग पोजीशन में शानदार फील्डर साबित हो सकते हैं। लेकिन कोहली की क्लोज कैचिंग पोजिशन तकनीकि में खामियां है और ये सिर्फ विराट कोहली के साथ नहीं बल्कि आजकल के युवा खिलाड़ियों के साथ भी है। चैपल ने इसके अलावा विकेट के पीछे फील्डरों के द्वारा कैच छुटने को लेकर कहा है कि इसका सीधा सा कारण है कैच लेने की तकनीक में कमी। उन्होंने कहा कि स्लिप में कैचिंग करने के समय पुर्वानुमान लगा पाना बहुत जरूरी है क्योंकि गेंद पैड्स के पीछे से नजर नहीं आती है। बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

इसके साथ – साथ चैपल ने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली की बल्लेबाजी उम्दा है लेकिन कोहली क्लोज फील्डर के रूप में असफल रहे हैं।  वेस्टइंडीज को ऑल आउट करने में भारतीय गेंदबाजों ने अपनाया था अजीब गेम प्लान

इयान चैपल ने गैरी सोबर्स के बारे में कहा कि , मैने गैरी सोबर्स जैसे क्लोज फील्डर को देखा है जो लंच के एक ओवर पहले बल्लेबाजों को बांध दिया करते थे। चैपल ने भारत के एकनाथ सोलकर की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत के सबसे बेहतरीन क्लोज फील्डर एकनाथ सोलकर थे.  सोलकर शॉट लेग पर शानदार फील्डिंग किया करते थे। उन्होंने ये भी कहा कि एकनाथ सोलकर कोहली की मदद करने के लिए मौजूद नहीं हैं जिससे कोहली अपनी कैचिंग पोजिशन को सुधार सके।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें