ICC ने किया Women's T20 WC 2023 टीम का ऐलान, वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन मैग लैनिंग को नहीं दी जगह

Updated: Mon, Feb 27 2023 19:03 IST
Image Source: Google

ICC ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद अब इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का ऐलान किया है। आईसीसी ने 11 खिलाड़ियों को चुना है जिसमें सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी (ऋचा घोष) मौजूद हैं। इतना ही नहीं, आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यानी मैग लैनिंग को भी जगह नहीं मिली है।

इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान: आईसीसी ने वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन मैग लैनिंग को टीम में नहीं चुना है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने नेट साइवर ब्रंट को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। नेट साइवर ने टूर्नामेंट के पांच मुकाबलों में 72 की औसत से कुल 216 रन बनाए थे। हालांकि टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम को उन्होंने नहीं, बल्कि हीटर नाइट ने लीड किया था।

4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली जगह: इस टीम में सबसे ज्यादा 4 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को जगह दी गई है। आईसीसी की टीम में विनिंग टीम के चार सुपरस्टार यानी एलिसा हिली, एश गार्डनर, डार्सी ब्राउन और मेगन स्कट मौजूद हैं। इनके अलावा टीम में साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी, इंग्लैंड के दो खिलाड़ी, और वेस्टइंडीज और भारत से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 3 गन गेंदबाज़ जो जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं Mumbai Indians का हिस्सा

यह भी पढ़ें: 2 गेंदों में खत्म हुआ 20 ओवर का खेल, इंटरनेशनल मैच में बने अजब-गजब रिकॉर्ड

ICC Women's T20 World Cup 2023 Team- टीम ऑफ द टूर्नामेंट

ताज़मिन ब्रित्स, एलिसा हीली (विकेटकीपर), लौरा वोलवार्ड ,एश गार्डनर, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), ऋचा घोष, सोफी एक्लेस्टोन, करिश्मा रामहरैक, शबनीम इस्माइल, डार्सी ब्राउन, मेगन स्कट, ओर्ला प्रेंडरगास्ट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें