वर्ल्ड कप पूल चरण मैचों के लिये अंपायरों और मैच रैफरियों का ऐलान

Updated: Tue, Feb 10 2015 01:05 IST

नई दिल्ली, 30 जनवरी (CRICKETNMORE) । आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पूल चरण के मैचों के लिये आज अंपायरों और मैच रैफरियों का ऐलान किया। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 14 फरवरी को होने वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में मराइस इरास्मस और नाइजेल लोंग मैदानी अंपायर होंगे। एस. रवि और साइमन फ्रास तीसरे और चौथे अंपायर होंगे जबकि डेविड बून पहले मैच में मैच रैफरी होंगे।

मेलबर्न में इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में अलीम दर और कुमार धर्मसेना अंपायर होंगे। बिली बोडेन तीसरे और जोएल विल्सन चौथे अंपायर होंगे। जैफ क्रो मैच रैफरी रहेंगे।


जरूर पढ़ें ⇒ नारायण की जगह निकिता मिलर वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में शामिल


बून और क्रो के अलावा क्रिस ब्राड, रंजन मदुगले और रोशन महानामा टूर्नामेंट के अन्य मैच रैफरी होंगे। मैदानी अंपायरों में ब्रूस ओक्सेनफोर्ड, इयान गूड, पाल रेइफेल, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटेलबोरो, राड टकर और स्टीव डेविस शामिल है। वहीं आईसीसी अंपायरों की अंतरराष्ट्रीय पेनल के सदस्य फ्राय, रवि और विल्सन के अलावा जोहान क्लोत्से, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, रेनमोर मार्तिनेज और रुचिरा पी भी वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करेंगे।

(एजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें