Nikita Miller Replaces Sunil Narine in West Indies ()
नई दिल्ली, 30 जनवरी (CRICKETNMORE)) । वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में सुनील नारायण की जगह निकिता मिलर को शामिल किया गया है। आईसीसी ने नारायण की जगह निकिता मिलर को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में शामिल किये जाने को मंजूरी दे दी है।
नारायण ने यह कहकर वर्ल्ड कप से नाम वापिस ले लिया था कि नये एक्शन में अधिक आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करने में उन्हें समय लगेगा। मिलर वेस्टइंडीज के लिये 45 वनडे में 40 विकेट ले चुके हैं।
जरूर पढ़ें ⇒ भारत की शर्मनाक हार,इंग्लैंड पहुंचा फाइनल में
उन्होंने आखिरी वनडे मार्च 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। आईसीसी वर्ल्ड कप की इवेंट तकनीकी समिति ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी। आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ विशेष परिस्थिति मानकर इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई है।’’
(एजंसी)