साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी पर आईसीसी ने लगाया गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, क्रिकेट जगत हैरान

Updated: Fri, Nov 18 2016 20:09 IST

मेलबर्न, 18 नवंबर | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ दू प्लेसिस गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि होबार्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन मंगलवार को प्लेसिस को गेंद पर कोई कृत्रिम चीज को लगाते देखा गया। 84 साल में टीम इंडिया के साथ पहली बार हुआ ऐसा
 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को समाप्त हुआ। इस श्रंखला पर दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने अपने एक बयान में कहा कि उसने प्लेसिस पर आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.2.9 के उल्लंघन का आरोप लगाया है।  VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..

यह सारी घटना मंगलवार को टेलीविजन पर रिकॉर्ड हो गई। इसमें प्लेसिस को मिंट या टॉफी खाने से बने सलाइवा को गेंद पर लगाते देखा जा रहा है, जो कि एक कृत्रिम पदार्थ है। इसका उपयोग गेंद की स्थिति को बदलने के प्रयास से होता है।  भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहर और गवास्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा

आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया, "प्लेसिस पर लगा आरोप प्रभारी कानून के 42.3 के उल्लंघन में गेंद की स्थिति को बदलने से संबंधित है। समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने आचार संहिता के नियम 3.1.3 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह आरोप लगाया है।" प्लेसिस ने हालांकि, खुद को निर्दोष बताया है और इस कारण से इस मामले की सुनवाई आईसीसी मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट करेंगे।  भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

आईसीसी ने कहा कि आचार संहिता के नियम-2 के उल्लंघन पर जुर्माने के तहत मैच फीस पर 50 से 100 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया जाता है।  देखिए साहा का बेमीसाल कारनामा, जब धोनी की तरह बनकर किया कमाल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें