VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..
18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा पहले दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम की पहली पारी455 रन पर सिमट गई। 455 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की की हालत नाजूक है। पहले शमी ने
18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा पहले दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम की पहली पारी455 रन पर सिमट गई। 455 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की की हालत नाजूक है। पहले शमी ने अपनी आग उगलती गेंद से ओपनर कुक को परेवियन की राह दिखाई तो वहीं अब अश्विन की घूमती गेंद से इंग्लैंड बल्लेबाज फंसने लगे हैं। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के
अश्विन ने पहले तो बेन डकेत को अपनी खूबसूरत गेंद से क्लीन बोल्ड किया तो बाद में अपना अर्धशतक बनाकर कोहली का सिर दर्द बनते जा रहे जो रूट को मिड ऑफ में उमेश यादव के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की हालत पतली कर दी है। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का एक और बड़ा कारनामा, सचिन भी नहीं कर पाए थे ऐसा
Trending
जो रूट ने 53 रन बनाए तो डकेत केवल 5 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने । यह खबर लिखे जाने तक जयंत यादव ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट झटका। मोईल अली को पवेलियन की राह दिखाई। बेन स्टोक्स1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
यहां देखिए कैसे अश्विन ने फंसाया जो रूट को.
Trouble Man Ashwin for Eng, joe root back in pavilion #INDvENG pic.twitter.com/FHYhlcsgwb
— vishal bhagat (@vbhagat123) November 18, 2016
. OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को