आईसीसी ने कुशल परेरा को डोपिंग के आरोपों से मुक्त किया

Updated: Thu, May 12 2016 13:03 IST
कुशल परेरा ()

दुबई, 12 मई (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा के खिलाफ लगाए गए अनुशानात्मक आरोपों को वापस ले लिया। साथ ही आईसीसी ने परेरा को डोपिंग के आरोपों से भी मुक्त कर दिया है और उन पर जारी निलम्बन भी समाप्त कर दिया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "परेरा अब तत्काल प्रभाव से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए स्वतंत्र हैं।"

आईसीसी का यह बयान कतर स्थित विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला द्वारा विशेष जांच के बाद अपने वास्तविक एडवर्स एनलिटकल फाइंडिंग को वापस लिए जाने के बाद आया है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचडर्सन ने कहा है कि इस मामले में वाडा से कारण पूछा गया है और साथ ही यह भी कहा गया है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

आईसीसी के मुताबिक परेरा पर प्रदर्शन बढ़ाने वाली किसी दवा के इस्तेमाल का आरोप साबित नहीं हुआ है।

नवम्बर 2015 में कतर की प्रयोगशाला ने कहा था कि आउट ऑफ कम्पटीशन मूत्र सैम्पल में परेरा द्वारा प्रतिबंधित दवा के सेवन की पुष्टि हुई है। इसे लेकर आईसीसी ने परेरा को निलम्बित कर दिया था और परेरा, आईसीसी के खिलाफ कानूनी लड़ाई में उतर गए थे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें