आईसीसी क्रिकेट समिति की दो दिवसीय सालाना बैठक कल मुंबई में

Updated: Thu, May 14 2015 11:50 IST

नई दिल्ली, 14 मई (CRICKETNMORE) आईसीसी क्रिकेट समिति की दो दिवसीय सालाना बैठक कल से मुंबई में शुरू होगी। बैठक में अवैध गेंदबाजी एक्शन और ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप समेत कई मसलों पर बातचीत की जायेगी।

इसके अलावा सभी तीनों प्रारूपों में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन, आईसीसी खेलने के हालात, अंपायरिंग और आचार संहिता में तकनीक के प्रयोग और खिलाड़ियों के बर्ताव पर बातचीत भी होगी। समिति के अध्यक्ष भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले हैं। समिति में कुल 12 सदस्य है।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, "क्रिकेट समिति क्रिकेट से जुड़े मसलों पर बातचीत के लिये कल बैठक करेगी। इसकी सिफारिशें आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की समिति और आईसीसी बोर्ड को दी जायेगी जिसकी बैठक 22 से 26 जून तक बारबाडोस में होगी।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें