दिल वालों के शहर दिल्ली पहुंची आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 की ट्रॉफी

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:32 IST

नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । अगले वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 की ट्रॉफी आज नई दिल्ली के साकेत स्थित डीएलएफ पैलेस मॉल में प्रदर्शित की गई। देश की मशहूर मुद्रा हस्तांतरण और भुगतान सेवा कंपनी द्वारा ट्रॉफी को देश में छह शहरों में प्रदर्शित किए जाने के कार्यक्रम के तहत यहां ट्रॉफी प्रदर्शित की गई।

करीब चार साल पहले 2011 में भारत द्वारा जीते गए क्रिकेट के इस सबसे प्रतिष्ठित कप को प्रशंसकों के दीदार के लिए रखा गया।

उल्लेखनीय है कि आईसीसी वर्ल्ड कप अगले साल 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित होना है।

इससे पहले मुंबई में इस दौरे की शुरुआत की, मुम्बई के बाद हैदराबाद , बेंगलुरु के बाद आज नई दिल्ली लाई गई। अब यह ट्रॉफी जालंधर और अहमदाबाद ले जायी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें