श्रीलंकाई गेंदबाज कौशल पर 'दूसरा' फेंकने पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाया
दुबई, 29 सितम्बर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज थारिंदू कौशल की 'दूसरा' को अवैध करार देते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह गेंद फेंकने से प्रतिबंधित कर दिया। इसी महीने चेन्नई के श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय स्थित आईसीसी मान्यता प्राप्त स्वतंत्र परीक्षण केंद्र पर किए गए मूल्यांकन के बाद कौशल पर यह प्रतिबंध लगाया गया है, हालांकि उन्हें 'दूसरा' छोड़कर अन्य ऐक्शन वाली अन्य गेंदें फेंकने की इजाजत है।
आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मूल्यांकन के परिणाम से पता चला कि गेंदबाजी करते वक्त कौशल की कोहनी निर्धारित 15 डिग्री से अधिक नहीं घूमती। हालांकि सिर्फ दूसरा फेंकते वक्त कौशल की कोहनी 15 डिग्री की सीमा लांघ जाती है, इसलिए उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा फेंकने से प्रतिबंध लगा दिया गया है।"
आईसीसी के वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि यदि कौशल किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में दूसरा फेंकते पाए गए तो उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। कौशल ने अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 24 विकेट हैं। इसके अलावा वह श्रीलंका के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच का भी हिस्सा रहे हैं।
(आईएएनएस)