न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन की गेंदबाजी पर बैन
दुबई/नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तुरंत प्रभाव से बैन लगा दिया है। आईसीसी द्वारा एक स्वतंत्र जांच में उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया था, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी पर बैन लगाया गया। विलियमसन फिर से आकलन के लिये अपील कर सकते हैं। वह अवैध एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी में बैन होने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर हैं।
कार्डिफ मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी में नौ जुलाई को किये गए विश्लेषण में पाया गया कि विलियमसन की अधिकांश गेंदें 15 डिग्री की निर्धारित सीमा से अधिक मुड़ती हैं। इससे पहले आईसीसी ने अवैध एक्शन के लिये भारत के हरभजन सिंह, इंग्लैंड के जेम्स कर्टले, वेस्टइंडीज के जर्मेन लासन और शेन शिलिंगफोर्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक और शब्बीर अहमद को निलंबित किया था। श्रीलंका के आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके को हाल ही में निलंबित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप