आईसीसी ने आचार संहिता में किए बदलाव
दुबई, 22 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को खिलाड़ियों की आचार संहिता, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ और निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में पगबाधा के फैसले को लेकर भी बदलाव किए गए हैं। अपराध संबंधी आचार संहिता में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आईसीसी के बयान के अनुसार, इसके अलावा हर अपराध से संबंधी चेतावनी, जुर्माने, निलंबन को लेकर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन जो खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करेंगे उनको नकारात्मक अंक दिए जाएंगे, और बार-बार दोहराने पर खिलाड़ी को निलंबित भी किया जाएगा। नकारात्मक अंक दो साल तक खिलाड़ी के खाते में रहेंगे। इसकी शुरुआत 22 सितंबर से की जाएगी और सभी खिलाड़ी बिना किसी नकारात्मक अंक के साथ शुरुआत करेंगे।
पगबाधा को लेकर नए डीआरएस नियमों को मंजूरी दी गई है। जिसके तहत उस क्षेत्र का आकार बढ़ा दिया गया है जिसके अंदर आधी गेंद टकराने पर नॉट आउट के निर्णय को आउट करार दिया जाता है। इस क्षेत्र का दायरा गिल्ली के नीचे वाले ऑफ और लेग स्टम्प के बीच से बदलकर ऑफ और लेग स्टम्प के बाहरी किनारों से घिरे गिल्ली के नीचे वाले हिस्सो कर दिया गया है।
नए नियमों के तहत पहला एकदिवसीय मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें वनडे से सचिन ने इसलिए लिया था संन्यास, हुआ यह सनसनीखेज खुलासा
जरूर जानें धोनी पर बनी फिल्म के लिए श्रीसंत ने खोले अपने दिल के राज