WATCH: वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च, रणवीर सिंह के साथ धनश्री वर्मा ने मचाया ट्रेन में धमाल
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ 5 अक्तूबर से होने वाला है और इस तारीख का इंतज़ार पूरी दुनिया बेसब्री से कर रही है। वर्ल्ड कप से पहले हर बार की तरह इस बार भी आईसीसी ने टूर्नामेंट का थीम सांग लॉन्च कर दिया है। इस बार के थीम सॉन्ग में रणवीर सिंह धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि इस सॉन्ग का म्यूजिक मशहूर संगीतकार प्रीतम द्वारा दिया गया है और उनको भी वीडियो में देखा जा सकता है।
इस थीम सॉन्ग की शुरुआत में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह एक बच्चे को असली फैन होने का मतलब बताते हैं। इसके बाद वो ट्रेन के अंदर जमकर डांस करते हैं और म्जूजिशियन प्रीतम को भी ट्रेन की छत पर गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस थीम सॉन्ग में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को भी रणवीर के साथ नाचते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा यूट्यूबर गौरव तनेजा और कमेंट्रेटर जतिन सप्रू भी इस वीडियो में देखे जा सकते हैं।
आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस थीम सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ फैंस कह रहे हैं कि 2011 वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग 'दे घुमा के' की बराबरी कोई सॉन्ग नहीं कर सकता है जबकि कुछ फैंस को ये लग रहा है कि ये थीम सॉन्ग वर्ल्ड कप के शुरू होने के बाद काफी चलेगा। आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस थीम सॉन्ग को आप नीचे देेख सकते हैं।
Also Read: Live Score
वहीं, अगर आगामी वर्ल्ड कप की बात करें तो टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले से होगी जोकि 5 अक्तूबर को खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करनी है लेकिन उससे पहले ना सिर्फ भारतीय टीम कुछ अभ्यास मैच खेलेगी बल्कि अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाना है। ऐसे में ये देखा दिलचस्प होगा कि इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप में उतरती है।